झांसी ।उ.प्र. पुलिस आरक्षी भर्ती में चयनित युवाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु शुभकामनाऐं दी और उन्हें उच्च कोटि की व्यवस्था कर जिन बसों में बैठाया, उन बसों को हरी झंण्डी दिखाकर लखनऊ रवाना किया ।
इस अवसर पर एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए सभी चयनित को सभी को अनुशासन में रहकर समय से पहुंचने के लिए धन्यवाद् दिया और आशा जताई कि विधिवत पुलिस बल का हिस्सा बनने के बाद भी ये इसी तरह अनुशासन में रहकर काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यू पी पुलिस में बड़ी संख्या में नए आरक्षियों की भर्ती हुई है इन सभी को लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिलने हैं । झांसी से करीब 1528 लोग 34 बसों में जा रहे है। सभी के लिए व्यवस्था की गयी है ,मार्ग में जहां जहां ये रुकेंगे वहां भी व्यवस्था कराई जा चुकी है ।