सांसद-खेल-स्पर्धा-4-0

सांसद खेल स्पर्धा 4.0 ब्लॉक बबीना में संपन्न

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के बबीना ब्लॉक में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का सफलतापूर्वक समापन हुआजिसमें क्षेत्र के छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस आयोजन में कबड्डीखो-खोबॉलीवालऔर एथलेटिक्स जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पिछले तीन ऐतिहासिक और सफल आयोजनों के बादयह आयोजन युवा पीढ़ी की खेल प्रतिभा को एक बड़ा मंच प्रदान करता है। यह स्पर्धा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू की गई खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी महत्त्वपूर्ण मुहिमों को आगे बढ़ाने का एक मजबूत कदम है। खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण हैंबल्कि यह अनुशासनआत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने में भी सहायक हैं।

कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में न्यू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने विजेता का खिताब जीताजबकि उपविजेता रही लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज। बालिका वर्ग में एन.डी. तिवारी इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सांसद-खेल-स्पर्धा-4-0

खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राजकीय हाईस्कूल खजराहा ने विजेता बनकर टॉप कियावहीं उपविजेता रही लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज। बालिका वर्ग में भी राजकीय हाईस्कूल खजराहा ने शीर्ष स्थान प्राप्त कियाजबकि महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज उपविजेता रही।

बॉलीवाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भेल शिक्षा निकेतन ने विजय प्राप्त कीऔर राजकीय इंटर कॉलेजरक्सा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में राजकीय हाईस्कूल खजराहा ने जीत हासिल कीऔर महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग के कई खिलाड़ियों ने अपनी दौड़ और कूद की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रौनक (जी.आई.सी. बसई) ने पहला स्थान प्राप्त कियाजबकि बालिका वर्ग में नन्दनी (राजकीय हाईस्कूल खजराहा) ने जीत हासिल की। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गोलू राजपूत (जी.जी.आई.सी रक्सा) और बालिका वर्ग में आशमी (जे.पी. भार्गव हाईस्कूलमुरारी) ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में संजीव पाल (जी.आई.सी. बसई) और बालिका वर्ग में सोनिका (जी.जी.आई.सी बबीना) ने स्वर्ण पदक जीते।

लंबी कूद में बालक वर्ग में राज कुशवाहा (लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज) और बालिका वर्ग में सोनिका (जी.जी.आई.सी बबीना) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में श्री मनोज श्रीवास (जिला प्रतिनिधि भाजपा)राजेश पाल (मण्डल अध्यक्ष बबीना)पवन राजासंतोष दुबेराजू भार्गवकनिष्क प्रजापतिराकेश भदौरियदेवेश तिवारीसतेन्द्र परमारअमित सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

आयोजन समिति की सराहना करते हुए सभी ने भविष्य में इस तरह के आयोजनों के महत्व और आवश्यकता पर बल दिया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी महोत्सव में परोसा जा रहा गुणवत्ताविहीन खाना, खाद्य विभाग का छापा

Next Story

झांसी में तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जायेगा यूपी दिवस

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)