झांसी 24 फरवरी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों और 1500 आरओबी/ आरयूबी का शिलांयास और लोकार्पण करेंगे।
यहां डीआरएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में संवाददाताओं को इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित एक कार्यक्रम में 26 फरवरी को अमृत स्टेशनों और आरओबी/आरयूबी का शिलांयास व लोर्कापण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पूरे देश में विकसित भारत की संकल्पना को गति देने के लिए 41 हजार करोड़ की लागत की कई बडी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि इनमें से 10 स्टेशनों और परियोजनाओं का लोर्कापण व शिलांयास झांसी में होना है जिसमें शामिल हैं: उरई, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी,दतिया, हरपालपुर, ललितपुर, महोबा, मुरैना, पुखराया, भिंड। विकसित भारत की संकल्पना के तहत झांसी मंडल के इन 10 स्टेशनों पर 166. 330 करोड़ रूपये और आरओबी आरयूबी के निर्माण में लगभग 450 करोड़ की सौगात दी जायेगी।
डीआरएम ने बताया कि इस योजना के तहत झांसी में नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, फसाड कार्य, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधाएं, यात्री प्लेटफार्म आश्रय ,प्लेटफार्मों का सुधार, जल निकासी की बेहतर व्यवसथा, स्टेशन पर पर्याप्त और सुविधापूर्ण पार्किंग,संकेतांक, मेटल डिटेक्टर, कोच गाइडेंस् बोर्ड और ट्रेन इंडिकेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन