झांसी मंडल रेल

झांसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे मोदी: दीपक कुमार

/

झांसी 04 अगस्त । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)दीपक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ,डबरा तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल माध्यम से रखने जा रहे हैं।

यहां डीआरएम कार्यालय में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि अभी इसका डीपीआर भेजा गया है और इसके बाद टेंडर होगा जिसमें टाइमलाइन निश्चित कर दी जायेगी। संभवत: दो से तीन साल में स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा कर लिया जायेगा। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्थायीय कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम पेश किये जायेंगे । कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है और 11 बजे के बाद प्रधानमंत्री वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम को वीडियो वॉल्स तथा एलसीडी के माध्यम से आमलोगों के बीच प्रसारित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होना है इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल माध्यम से झांसी, डबरा और खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

झांसी रेलवे स्टेशन का 477़ 55 करोड़ की लागत से पुनर्विकास और उच्चीकरण का काम किया जायेगा और इसी के तहत स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी। यह सब आने वाले 50 वर्षों की संभावित जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जायेगा।  इसका फ्रंट और बैक व्यू झांसी का किला और रानी महल से प्रेरित है । स्टेशन  परिसर में आवागमन की बहुत अच्छी सुविधा विकसित की जायेगी।

स्टेशन पर दो एंट्री तैयार की जायेंगी और दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार सकुर्लेटिंग एरिया का विकास किया जायेगा। इसके तहत दोनों तरफ बड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी। इतना ही नहीं स्टेशन पर 36 लिफ्ट, 19 एस्कलेटर्स और 02ट्रेविलेटर का प्रावधान है।

स्टेशन पर पीक आवर्स में यात्री वहन की क्षमता को 6093 से बढ़ाकर 17061 किया जायेगा। इतना ही नहीं 298 यात्रियों को बैठने की सुविधा देने वाले एससी लॉन्ज के साथ पश्चिमी सकुेर्टिंग एरिया में एक नॉनएसी लॉन्ज भी बनाया जायेगा जिसमें 98 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

स्टेशन पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 250 किलोवाट के सोलर पैनल लगाये जायेंगे। गाडियों की समय से जुड़ी सूचना देने के लिए 10 बड़ी वीडियो वॉल बनायी जायेंगी। स्टेशन परिसर को विकसित करने में लोक कला का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर स्टेशन में सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

श्री सिन्हा ने पत्रकारों के माध्यम से लोगों से अपील की कि छह अगस्त को होने जा रहे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर महिला अस्पताल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों के लिए खुली नयी संभावना

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)