श्रीमद भागवत कथा पाठ

मोबाइल है आज के मनुष्य की 24 घंटे की कुसंग: महंत मदन मोहनदास

झांसी 14 नवंबर। झांसी में श्रीमद भागवत कथा पाठ करते हुए महंत मदन मोहनदास महाराज ने कथा के चौथे दिन आज उपस्थित जनसमुदाय के कुसंग के प्रभाव को समझाते हुए आज के मनुष्य की 24 घंटे की कुसंग मोबाइल को बताया ।

यहां श्रीरामजानकी मंदिर मेहंदी बाग़ मे आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन आज कपिल देवहूति संवाद, भगवान राम का जन्म, कृष्णजन्म कथा का सुंदर वर्णन महंत मदन मोहनदास महाराज द्वारा किया गया।

श्रीमद भागवत कथा पाठ

महंत श्री ने वर्तमान समय पर प्रवचन करते हुए कहा कि आज मनुष्य 24 घंटे कुसंग के साथ अपना जीवन बिता रहा है। मोबाइल ने लोगों का जीवन स्तर खत्म कर दिया, पहले तो पल दो पल कुसंग किया करते थे, परंतु आज मोबाइल 24 घंटे कुसंग का कारण बन गया। जिनको हरि नाम लेने की आदत पड़ जाती है वह भीड़ में भी एकांत में चला जाता है।

कथा के चौथे दिन महंत मदन मोहनदास महाराज ने कथा भागवत का वर्णन करते हुए कहा कि सज्जन और दुर्जन में अंतर है, दुर्जन हमेशा सज्जन लोगों का सम्मान करने का बहाना ढूंढते हैं और सज्जन हमेशा दुर्जनों का भी सम्मान करता है।  संत और ईश्वर में कोई संदेह नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर कथा पारिक्षित पुष्पलता गौरीशंकर द्विवेदी, नंदकिशोर भीलवाड़ा, बालमुकुंद तिवारी, अनूप, अनिल, विजय सोनी, प्रवीण इस, ऊषा नायक, उर्वसी भट्ट, सुसिल शर्मा, बीएस तोमर, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया, महंत प्रेम नारायण दास काकाजी तथा अनिल वाडावान सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेसियों ने किया पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद

Next Story

बाल दिवस के अवसर पर दौड और साइकिल दौड़ का किया गया आयोजन

Latest from संस्कृति / धर्म