झांसी | उत्तर प्रदेश के झांसी में मंडी परिषद उपनिदेशक शिवकुमार राघव को सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में हडकंप मच गया।
श्री राघव के खिलाफ शिकायत करने वाले मंडी परिषद से सेवानिवृत ब्रजमोहन मिश्रा ने बताया कि उनका वेतन स्केल का मामला उपनिदेशक प्रशासन के यहां चल रहा था। उनके वेतन स्केल का निर्धारण 4200 के स्थान पर 4600 होना था लेकिन डीडीए शिवकुमार राघव इस मामले को निपटाने की जगह लगातार टाल रहे थे। कुछ समय बाद उन्होंने काम को करने के लिए 65 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने पहले भी श्री राघव के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन विभाग में श्री राघव के खिलाफ शिकायत की। इस शिकायत के तहत ही एंटीकरप्शन टीम ने उन्हें स्याही लगे नोट दिये।उन्होंने डीडीए को आज 30 हजार की रिश्वत दी जबकि बाकी पैसा काम होने के बाद देना तय हुआ था।
शिकायतकर्ता ने जैसे ही श्री राघव को पैसे दिये और उन्होंने हाथ में लेकर पास में रखे उसी समय एंटीकरप्शन टीम के अधिकारी दनदनाते हुए उनके कार्यालय में घुस गये और उनके पास से रिश्वत के 30 हजार रूपये बरामद कर लिए। इसके बाद टीम पूछताछ और आगे की कार्रवाई के लिए श्री राघव को लेकर चली गयी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन