झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों को जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाये जाने के प्रयासों में निरंतरता लाने के निर्देश दिये।
यहां कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की संपन्न हुई बैठक में समस्त चिकित्सकों को संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मरीजों का इलाज करने और अस्पतालों में समस्त सुविधाएँ एवं संसाधन उपलब्ध होने पर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नवजात बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाए । जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने बैठक में इम्युनाइजेशन की समीक्षा के दौरान एमओआईसी मऊरानीपुर, बामौर एवं चिरगांव को बीसीजी टीकाकरण में कम प्रगति होने पर शो-कॉस नोटिस जारी करते हुए कहा कि बच्चों का टीकाकरण ना करना एक अपराध है और इस शिथिलता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अनिवार्य है कि सीएचसी में आने वाले मारीजों का प्रॉपर इलाज किया जाए।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इलाज पर आए हुए समस्त क्षय रोगियों को अधिकारियों, कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थान, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ के द्वारा गोद लिए जाने निर्देश दिए ताकि मरीजों जहां एक ओर मनोबल बढ़ेगा वही इसके प्रति लोगों में जागरूकता भी होगी।
जनपद के समस्त पोर्टल पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का शासन द्वारा पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए जाने के निर्देश दिए ताकि सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। उन्होंने मातृ मृत्यु समीक्षा के दौरान जनपद में वर्ष 2024-25 में विभिन्न कारणों से 34 गर्भवती महिलाओं की मृत्यु की रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।