ललितपुर 05 अगस्त । बुंदेलखंड के ललितपुर में लगातार हो रही रूक रूक कर बारिश से जनपद के बांध व नाले उफान पर आ गये हैं, जिसके चलते कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं, वहीं बारिश के होने से गरीबों के कच्चे आशियाने गिर रहे हैं।
लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट बांध व माताटीला आदि बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है व नगर व ग्रामों के कई मोहल्लों में जलभराव होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के चलते राजघाट बांध का जलस्तर बढने से आठ गेट खोलकर 77 हजार क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।
राजघाट बांध से की जा रही जल निकासी से माताटीला बांध का जल स्तर बढ़ रहा है, जिससे माताटीला बांध के 15 गेट दो फुट खोलकर 45 हजार क्यूसिक जल की निकासी की जा रही है।
इसी प्रकार कचनौदा बांध से पच्चीस क्यूसिक एवं भावनी बांध से दस क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। लगातार बारिश के चलते धौर्रा जाखलौन मार्ग के बीच स्थित बम्हौरी के निकट स्थित नाला उफान पर आ जाने के चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है, वहीं जखौरा से राजघाट मार्ग पर खैडर नदी के उफान के चलते पुल के ऊपर से पानी बहने से यह मार्ग कई घंटों तक अवरुद्ध रहा।
ब्याने नाले के उफान के चलते बुढ़वार मार्ग पर बना पुल पानी से डूबने के कारण आवागमन बाधित हो गया है व समूचे जनपद में जगह जगह जल भराव की स्थिति होने से ग्रामीणों को आवागमन व दिनचर्या के कार्य करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सं., वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन