महिला कूदी कुएं में

ललितपुर: दो बच्चों को लेकर महिला कूदी कुएं में, एक बच्चे की मौत

/

ललितपुर 10 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सौजना थाने में आज एक महिला दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई, जिसके चलते एक बेटे की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना सौजना के मोहल्ला ठाकुरदासपुरा निवासी  प्रीति ठाकुर(35) पत्नी लाल सिंह ठाकुर अपने दस वर्षीय बेटे अंश प्रताप सिंह व छह वर्षीय बेटे अभय प्रताप सिंह को लेकर घर के पीछे स्थित कुएं पर गई । बड़े बेटे अंश का हाथ पकड़ा और छोटे बेटे अभय प्रताप को गोद में लेकर साठ फीट गहरे पानी से भरे कुएं में कूद गई। कुएं में कूदते ही बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले चाचा मोहर सिंह और नारायण मौके पर पहुंचे व उन्होंने कुएं में कूंदकर महिला और अंश प्रताप को बचा लिया, लेकिन अभय प्रताप को नहीं बचा पाए।

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह और थानाध्यक्ष संदीप सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाकर कुएं के पानी को खाली कराकर अभय के शव को बाहर निकाला व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं महिला और उसके एक बच्चे को बचा लिया गया है व मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बारे में बताया गया कि परिवार में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था व महिला पर बर्तन चोरी का आरोप लग रहा था, जिससे महिला परेशान चल रही थी।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में तैयार होगी बुंदेली वीथिका

Next Story

बीयू में जी-20 देशों के खानपान पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन

Latest from अपराध