ललितपुर 14 जून। बुंदेलखंड में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट में एक किशोरी की आज कुएं में गिरने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम खादी के मजरा खिन्नीपुरा निवासी गीता (10) पुत्री राजू कुशवाहा अपने जानवरों को पानी पिलाने के लिए कुंए पर गई थी, तभी गीता का अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। जब आसपास के लोगों ने देखा, तो सूचना परिजनों को दी।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गीता को कुंए से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन