बाइक सवार की मौत

ललितपुर: निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर महिला मजदूर की मौत

ललितपुर 07 मार्च । ललितपुर में कोतवाली सदर अंतर्गत निमार्णधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूरी करने आई महिला की मंगलवार को मौत हो गई।

कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुरा निवासी लाड़कुंवर (60) पत्नी मगन कुशवाहा को बारह मजदूरों के साथ मोहल्ला शिव नगर निवासी योगेश कुशवाहा के मकान का लेंटर डालने के लिए मसौरा कला निवासी ठेकेदार आज  सुबह लेकर गया था। महिला ईंट लेकर सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर जा रही थी, तभी वह अचानक नीचे गिर गई, जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौंत हो गई। चिकित्सकों ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि छत से गिरकर एक मजदूर महिला के मरने की सूचना मिली थी। जिला चिकित्सालय से आने पर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व घटना स्थल पर जाकर जांच की जा रही है।\

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेली लोक संस्कृति में है नारी का केंद्रीय स्थान : हरगोविंद कुशवाहा

Next Story

बेहतर स्वास्थ्य हर महिला का अधिकार :डॉ़ सुधाकर पांडे

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)