ललितपुर 24 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के एक लापता युवक का शव आज गोविंद सागर बांध की तलहटी में पड़ा मिला।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम घटवार के पास गोविंद सागर बांध की तलहटी में युवक का शव पड़ा मिला, जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस उपाधीक्षक अभय नारायण राय ने मृतक के शव को बाहर निकवाकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान सदर कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला सिद्दन आई.टी.आई कॉलोनी निवासी मनोज झा (30) पुत्र हरिराम झा के रूप में हुई, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बताया कि बीते शनिवार को पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के उपरांत मनोज गुस्से में चला गया था व घर वापिस नहीं आया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रारम्भ कर दी है।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन