उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा: केशव प्रसाद

//
झांसी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तेवर आज विपक्ष  को लेकर बहुत तीखे नजर आये और उन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में जुटी संताें और श्रद्धालुओं की भीड़ इस महाआयोजन पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी दलों पर एक एक कर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री मौर्य ने कहा “ समाजवादी पार्टी गुंडे, बदमाशों ,दंगाइयों और अपराधियों की पार्टी है ही ,अगर पार्टी से इन्हें निकाल दे तो समाजवादी पार्टी आज ही समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी।”
उन्होंने अखिलेश यादव की कुंभ की आय को लेकर दी गयी सलाह से जुड़े सवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा   “ श्री अखिलेश यादव जी हमारे सलाहकार नहीं है। सरकार देश के हित में ,प्रदेश के हित में , श्रद्धालुओं और संतों की सेवा की दृष्टि से और धार्मिक स्थलों की दृष्टि से जो बेहतर है वह लगातार कर रही है। हम सभी धार्मिक स्थलों पर ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि चाहें कितनी भी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे उन्हें किसी भी स्थान पर कोई समस्या न हो।”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने महाकुंभ की सफलता को पूरे देश और प्रदेश के साथ साथ पूरी जनता की सफलता बताते हुए कहा कि हमारे साधु-संत और श्रद्धालु तमाचा नहीं मारते हैं लेकिन इस महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में संतों और श्रद्धालुओं ने पहुंच कर इस आयोजन पर सवाल करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।
श्री मौर्य ने कांग्रेस और सपा दोनों की दलों को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि चाहें कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी दोंनों ही दलितों की दुश्मन पार्टियां हैं। भाजपा की केवल ऐसी पार्टी है जो सबका साथ और सबका विकास कर रही है।
 उपमुख्यमंत्री इससे पहले लखनऊ से सीधा मध्य प्रदेश के दतिया गये और वहां मां पीताम्बरा के दर्शन किये । इसके बाद झांसी पहुंचने पर सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने यही पर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक की । इसके बाद श्री मौर्य का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा के निवास पर जाने का कार्यक्रम है जहां वह जिले में पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: फिर दिखा रफ्तार का कहर,ट्रक और रोड रोलर की भिड़ंत, एक की मौत

Next Story

झांसी प्रशासन के सख्त रवैये के चलते उपमुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए सफाईकर्मचारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)