जी -20 प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता

जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता:विभिन्न भार वर्गों में ज्योति, निधि सिंह, सलोनी, गुड्डी, वसुन्धरा, रचना पहुंची फाइनल में

//

झांसी 04 फरवरी । झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से नवनिर्मित इण्डोर जिम्नास्टिक हाॅल में खेली जा रही जी -20 प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दांव दिखाये।

 जी -20 प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दूसरे दिन की मुख्य अतिथि मार्डन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना विश्वनाथन ने बालिका पहलवानों से परिचय प्राप्त बाउटों की शुरूआत करायी। मुख्य अतिथि का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव सुन्दर ग्वाला ने बुके भेटकर किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ/प्रतियोगिता पर्यवेक्षक राजकुमार मिश्रा उप क्रीड़ा अधिकारी- मंजू शर्मा, उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी- राजेश कुमार सोनकर व सुनील कुमार, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा, वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजेन्द्र यादव, जिला कुश्ती संघ की उपाध्यक्ष मोनी पहलवान, सूरज यादव, राजा खांन, बलविन्दर कौर, भावना नरवारे, हरविन्दर कुमार, प्रेम सिंह यादव सचिव जिला कबड्डी संघ, सुजीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी व आभार प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा किया गया।

आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः-
1. 50 किलो आरती कानपुर ने मधुरिमा झांसी को 5-0 से हराया माला वाराणसी ने तान्या आगरा को वाई फाॅल से हराया।
2. 53 किलो करिश्मा त्रिपाठी वाराणसी ने तनु देशवाल सहारनपुर को वाई फाॅल से हराया पारसी मेरठ में काजल उपाध्याय कानपुर को 10-0 से हराया।
3. 55 किलो में रचना सैनी मुरादाबाद ने अर्चना प्रजापति वाराणसी को 8-4 से हराया मीनाक्षी सहारनपुर ने रॉयल यादव मिर्जापुर को 8-5 से हराया।
4. 57 किलो में रोशनी कानपुर ने शशि पटेरिया झांसी को 10-0 से हराया रिया चौधरी सहारनपुर में संस्कृति चौरसिया वाराणसी को वाई फाॅल से हराया।
5. 59 किलो में वसुंधरा वाराणसी ने रचना मौर्या कानपुर को वाई फाॅल से हराया वंशिका गोस्वामी मेरठ ने प्रिंसी परिहार झांसी को वाई फाॅल से हराया।
6. 62 किलो में गुड्डी वाराणसी ने आकांक्षा जोशी कानपुर को वाई फाॅल से हराया निधि त्रिपाठी मेरठ में अंजलि मुरादाबाद को 4-0 से हराया
7. 65 किलो में सलोनी मेरठ ने नीलम मिर्जापुर को वाई फाॅल से हराया अनिता चौधरी कानपुर कल्पना तिवारी देवीपाटन को वाई फाॅल से हराया
8. 68 किलो में जीविशा कानपुर ने पूजा शर्मा मिर्जापुर को वाई फाॅल से हराया प्रीति वाराणसी ने सुधा देवीपाटन को 2-0 से हराया
9. 72 किलो में ज्योति कानपुर ने पायल देवीपाटन को 5.3 से हराया आरती मेरठ ने अनामिका पटेल मिर्जापुर को 4-2 से हराया
10. 76 किलो में निधि सिंह वाराणसी ने सोनिया देवीपाटन को वाई फाॅल से हराया दिव्यांका यादव कानपुर ने बेबी विश्वकर्मा मिर्जापुर को 7-6 से हराया।

मैचों के निर्णायक के रूप में  गोरखनाथ यादव, रामसजन यादव, सुभाष चन्द्र भारद्वाज, कु0 अंजुम मलिक, कु0 आंचल वर्मा, नवरत्न यादव, सुरेन्द्र यादव और विक्रान्त उपाध्याय की मौजूदगी रही।

प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह पांच फरवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी जोगेंद्र कुमार की मौजूदगी रहेगी।

वैभव सिंह

 बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हॉकी टूर्नामेंट:लखनऊ की एक व झांसी की दो टीमें क्वार्टर फाइनल में

Next Story

जी-20 प्रदेश स्तरीय समन्यवय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)