सौरभ का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

विश्वकप हॉकी में कांस्य पदक जीत कर लौटे झांसी के सपूत सौरभ का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

/

झांसी।जूनियर हॉकी विश्वकप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सौरभ के अपने गृह नगर आगमन पर झांसी रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त स्वागत किया गया ।

सौरभ का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

जूनियर हॉकी विश्वकप में जरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सौरभ का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंचे । सौरभ जीते गए कांस्य पदक को गले में धारण कर मंगलवार को गतिमान एक्सप्रेस से झांसी के रेलवे स्टेशन पर उतरे तो नजारा देखने लायक था । अपने टाइगर को विश्वकप का पदक गले में पहने देख स्वागत के लिए पहुंचे सभी गर्व की अनुभूति कर उत्साह से लबरेज दिख रहे थे,मानों उन्हीं ने विश्वकप का पदक जीता हो।

सौरभ ने ट्रेन से उतरते ही सबसे पहले अपने पिता को पदक प्रदान कर उनके पैर छुए,तो पिता केशवानंद की आंखें नम हो गई।स्टेशन पर सौरभ के परिजनों के अलावा हॉकी झांसी के पदाधिकारी, अन्य खेलो के खिलाड़ी, शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने लाडले का फूल माला शॉल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

सौरभ का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

इसके बाद सौरभ काली कार में बैठे और डीजे पर चक दे इंडिया की धुन पर थिरकते शुभचिंतकों का काफिला चित्रा चौराहे पर अपने आदर्श हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की मूर्ति पर पहुंचे और उन्हें नमन किया।

इसके बाद उनका काफिला इलाईट चौराहे से जीवनशाह होते हुए लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के सामने गणेश भवन में स्वागत यात्रा का स्वल्पाहार के साथ समापन हुआ।

इस स्वागत और सम्मान के बाद सौरभ ने कहा ” मैं सभी का आभारी हूं जिन्होंने समय निकाल कर मेरे स्वागत समारोह में शामिल हुए।आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता पिता और अपने स्व.गुरू कैलाश सर की वजह से हूं।” अपने जूनियर साथियों के लिए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से आप मेरे जैसा और उससे बेहतर बन कर देश के लिए खेल सकते हो।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अधिवक्ताओं ने किया अनुराग पाण्डेय के समर्थन में जनसंपर्क

Next Story

झांसी :प्रसूताओं को आकांक्षा समिति और फॉग्सी संस्था ने बांटी शिशु किट

Latest from खेल

उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में झांसी मंडल के खिलाड़ियों का रहा उल्लेखनीय योगदान

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे की हॉकी टीम ने दो प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट