झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित मेजर ध्यान चंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 4 अप्रैल से 15वीं राष्ट्रीय सीनियर हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2025 का आगाज होने जा रहा है और इस भव्य आयोजन को लेकर स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली के तत्वाधान एवं उ0प्र0 हाॅकी व जिला प्रशासन के समन्वय से होने जा रहे इस भव्य आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश खेल निदशक और महासचिव उत्तर प्रदेश हॉकी आर पी सिंह ने आज तैयारी का जायजा लिया तथा मौके पर प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर को प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए ।
इस चैम्पियनशिप के तारतम्य में चयनकर्ता बलविन्दर सिंह ओलम्पियन एवं हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली द्वारा नामित पर्यवेक्षक, तकनीकी डेलिगेट, अम्पायर मैनेजर व अन्य सदस्यगणों की अगुवाई में टीमों के मैनेजर/प्रशिक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त मैनेजरों/प्रशिक्षकों को हाॅकी इण्डिया की गाईड लाईन, प्रतियोगिता दौरान दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया, जिससे प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में राष्ट्र के 31 राज्यों की पुरूष हाॅकी टीमें प्रतिभाग कर रही है, जिसमें ओलम्पियन/अन्तर्राष्ट्रीय/राष् ट्रीय स्तर के ख़्याति प्राप्त खिलाड़ी अपने-अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें। चैम्पियनशिप में पद्मश्री/द्रोणाचार्य/अर्जुन अवार्ड से सम्मानित महान विभूतियां भी उपस्थित होकर झांसी को गौरवान्वित करेगें।
प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ियों व 04 प्रशिक्षक/टीम मैनेजर आदि सहित कुल संख्या-22 सदस्य रहेगें। टीमों को स्थानीय स्तर पर उच्च श्रेणी के होटलों में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा जिला प्रशासन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई/सेनेटाईजेशन आदि व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।
चैम्पियनशिप का शुभारम्भ समारोह 04 अप्रैल सांय 06ः00 बजे बिहारी लाल आर्य महापौर नगर निगम, रवि शर्मा विधायक सदर, राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना, जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा, रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, डाॅ. बाबूलाल तिवारी सदस्य (स्नातक) विधान परिषद, रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद, बिमल कुमार दुबे मंडल आयुक्त झांसी , केशव कुमार चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, अविनाश कुमार जिलाधिकारी, सुधा सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आलोक यादव उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण, सत्य प्रकाश नगर आयुक्त नगर निगम, ज़ुनैद अहमद मुख्य विकास अधिकारी के आतिथ्य में किया जाएगा।
उक्त चैम्पियनशिप के अन्तर्गत हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली द्वारा निर्गत मैच शेड्यूल के अनुसार 4 अप्रैल पूर्वान्ह् 07ः00 बजे से खेले से खेले जाएगें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन