झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में आज परिक्षेत्र स्तरीय साइबर अपराध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरि के कुशल पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में आज यहां पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागारमें परिक्षेत्र स्तरीय साइबर अपराध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण (वीसी के माध्यम से) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त झांसी मण्डल विमल कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्रआकाश कुलहरि, जिलाधिकारी झांसीमृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट सत्येन्द्र शर्मा (चीफ मैनेजर, आईटी, पंजाब नेशनल बैंक), अमित दुबे (लेखक एवं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ) तथा उत्सव मित्तल (डिजिटल फोरेंसिक एक्सपर्ट) द्वारा साइबर अपराधों की वर्तमान प्रवृत्तियों, उनसे बचाव, डिजिटल सुरक्षा उपाय, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण झांसी पुलिस के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल (@jhansipolice8226) पर किया गया। साथ ही जनपद झांसी के लगभग 150 विभिन्न स्थानों पर तथा कानपुर जोन के अन्य जनपदों सहित कुल लगभग 250 स्थानों पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बड़ी स्क्रीन अथवा उपलब्ध ऑडिटोरियम में किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़कर जागरूक किया जा सका।

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित आधुनिक तकनीकों, डिजिटल साक्षरता, इंटरनेट सुरक्षा, सोशल मीडिया सुरक्षित उपयोग, साइबर ठगी की पहचान एवं उससे बचाव संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, व्यवसायी वर्ग, बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी, जनपद के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, वकील व जनपद झाँसी के समस्त थानों में गठित साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारीगण, तथा पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता प्रसार हेतु आवश्यक दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
