झांसी 31 अक्टूबर (वार्ता) वीरांगना नगरी झांसी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को “ रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़ )” का आयोजन किया गया और इसमें बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
यहां वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क से इस दौड़ का शुभारंभ किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता ने भी हिस्सा लिया। यह दौड़ लक्ष्मीबाई पार्क से शुरू होकर झलकारी बाई तिराहे से होते हुए जीवनशाह तिराहे के बाद महानगर के व्यसततम चौराहे इलाइट होते हुए इलाहाबाद बैंक चौराहे पर पहुंची और वहां पर सभी गणमान्यों ने लौह पुरूष सरकाद पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हर साल “ एकता दौड़ ” का आयोजन करती है और इस बार भी यह आयोजन किया गया। इस दौड़ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ़ सतीश द्विवेदी रहे उन्होंने भी दौड़ में हिस्सा लिया।
डॉ़ द्विवेदी ने कहा “ आज भारत के लौहपुरूष की जयंती है जिनका योगदान देश की एकता के प्रति जो अभूतपूर्व रहा है उसे ही अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया। आज के दिन इनके नाम पर भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार रन फॉर यूनिटी का आयोजन करती है ताकि देश और दुनिया को बताया जा सके कि किस तरह से सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाने के लिए काम किया। ”
इस दौरान मेयर रामतीर्थ सिंघल, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि, एमएलसी रमा निरंजन और उनके प्रतिनिधि आर पी निरंजन, पुनीत अग्रवाल आदि शामिल रहे।