झांसी ,31 जुलाई। बुंदेलखंड के झांसी में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 17 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी भाग लिया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। तय रूट के अनुसार मैराथन झांसी किले से आरंभ होकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर समाप्त हुई। मैराथन में पुरुष वर्ग में अतुल, महिला वर्ग में छाया, और ट्रांसजेंडर वर्ग में जोया खान ने पहला स्थान हासिल किया । जिला क्षयरोग अधिकारी ने युवाओं को बताया सही मार्गदर्शन एवं जागरूकता की कमी होने के कारण कहीं न कहीं युवा जोखिम में है इसलिए ज्यादा से ज्यादा एचआईवी /एड्स के बारे में युवाओं एवं आमजन के बीच प्रचार प्रसार किया जाए ।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुरेश बोनकर, राजेश सोनकर (कोच) ध्यानचंद स्टेडियम ,भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लि . के पदाधिकारीगण सचिन शवत व अन्य मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन