झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में खोए हुए मोबाइल फोन की तलाश में जुटी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में 203 मोबाइल बरामद किये ।


यहाँ पुलिस लाइन मे एसएसपी ने बरामद किये गए 203 मोबाइल आज उनके स्वामियों को सौंपे । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों से खोये मोबाइल सीईआईआर पोर्टल और आधुनिक तकनीकी ससाधनों की मदद से बरामद किये गए । इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है। झांसी में खोये अन्य जनपदों और राज्यों के लोगों के मोबाइल भी आज सौंपे गए ।

इस अवसर पर एसएसपी बीवीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जनता की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मोबाइल गुम होने की स्थिति में नागरिक विना झिझक पुलिस को सूचना दे। झॉसी पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
