मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग

झांसी पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग पर कसा शिकंजा

//

झांसी 09 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में सीपरी बाजार पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि मोबाइल टावरों से काफी महंगे उपकरण चुराकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचने वाले दीपक शर्मा, शाद मिलक और चंद्रपाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने  बताया कि यह लोग मोबाइल टावरों में इंटरनेट की स्पीड बढाने के लिए इस्तेमाल होने वाले यंत्र ” अजना ”  चुराते थे , जिसकी बाजार कीमत दो लाख रूपये है । इस यंत्र को यह लोग दिल्ली में 70 हजार से एक लाख तक की कीमत में बेच देते थे । इनके पास से पांच अजना बरामद किये गये हैं।

इस मामले में मुख्य आरोपी चंद्रपाल है जो पहले मोबाइल टावरों पर काम कर चुका है । इस कारण उसे पूरी जानकारी थी और उसी ने गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस संबंध में सीपरी बाजार थाने में दो मुकदमे पहले से दर्ज कराये गये थे। पुलिस टीम इन शातिरों की धरपकड़ में लगी थी । इसी क्रम में आज दोपहर  ग्वालियर रोड नहर के किनारे से दो चार पहिया वाहनों को  संदिग्ध अवस्था में रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ी के अदर बैठे नौ युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम मध्यप्रदेश दतिया के जिगना निवासी  पप्पू शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रदीप कुमार हसारी निवासी, चंद्रपाल अहिरवार, प्रदीप उर्फ दीपू यादव, नीरज कुमार अहिरवार, कुलदीप गुर्जर, शाद मलिक और अमन मलिक बताया।

पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह लोग मोबाइल टावरों से चोरी करते हैं और इनका काफी लंबा आपराधिक इतिहास है।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों में रिमांड ली जा रही है और नयी धाराओं के तहत जो मामला बन रहा है उसे पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बच्चों से भरी वैन नहर में पलटी

Next Story

झांसी: तीन अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)