गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

झांसी पुलिस ने 90 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

/
झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में मोंठ थाना पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने एक मिनी ट्रक में मछलियों के दाने के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा दो कुंतल 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया । बरामद किये गये गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रूपये बतायी जा रही है।
गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गांजे की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने के संबंध में मीडियाकर्मियों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी- कानपुर हाईवे पर डीसीएम ट्रक में गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर मोंठ थानाक्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर के एक डीसीएम ट्रक से अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने दो तस्करों राहुल कुमार (36) निवासी जनपद बिजनौर और जयप्रकाश पासवान (35) निवासी जनपद दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डीसीएम ट्रक और उसमें छुपाकर ले जाया जा रहा दो कुंतल 30 किलो 400ग्राम गांजा बरामद किया गया है। मछली के दाने के बीच छिपाकर अवैध गांजे को रखा गया था जिसे पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद कर लिया।
दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनके दो साथियों यूसुफ अंसारी निवासी जिला बरेली और पवन पाण्डेय निवासी जिला प्रतापगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ से डीसीएम में छिपाकर यह गांजा तस्करी के लिए भिजवाया गया था। पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी से नए चयनित पुलिस अभ्यर्थी किये गए लखनऊ रवाना

Next Story

मां पीतांबरा के दर्शन को जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, तीन अन्य घायल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को