झांसी 07 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में नगर निगम ने आज बस स्टैंड इलाके में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर बस स्टैंड के इलाके में पहुंची और वहां अवैध तरीके से लगाए गये गुमटी और खोखे हटाए गए और इनको जब्त कर लिया गया।इतना ही नहीं इस इलाके में जिन होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों ने अगले हिस्सों पर अतिक्रमण किया हुआ था उन सभी से जुर्माना भी वसूला गया।

बस स्टैंड के भीड़ भरे इलाके में नगर निगम की टीम को देखकर वहां कारोबार करने वाले वालों में हड़कंप मच गया लेकिन इससे पहले कि वह समझ पाते नगर निगम की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और अतिक्रमण को हटाकर इलाके को खाली करवाया।
इस दौरान कुछ दुकानदारों की नगर निगम की टीम के साथ गरमागरम बहस भी हुई और उन्होंने निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई बदस्तूर जारी रखी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन