झांसी नगर निगम

झांसी नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ फिर चलाया अभियान

/
झांसी 07 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में नगर निगम ने आज बस स्टैंड इलाके में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
झांसी नगर निगम
नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर बस स्टैंड के इलाके में पहुंची और वहां अवैध तरीके से लगाए गये गुमटी और खोखे हटाए गए और इनको जब्त कर लिया गया।इतना ही नहीं इस इलाके में जिन होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों ने अगले हिस्सों पर अतिक्रमण किया हुआ था उन सभी से जुर्माना भी वसूला गया।
झांसी नगर निगम
बस स्टैंड के भीड़ भरे इलाके में नगर निगम की टीम को देखकर वहां कारोबार करने वाले वालों में हड़कंप मच गया लेकिन इससे पहले कि वह समझ पाते नगर निगम की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और अतिक्रमण को हटाकर इलाके को खाली करवाया।
इस दौरान कुछ दुकानदारों की नगर निगम की टीम के साथ गरमागरम बहस भी हुई और उन्होंने निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई बदस्तूर जारी रखी ।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में 2024 में झांसी रेंज ने फिर मारी बाजी

Next Story

झांसी जीआरपी ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पकड़ी दो लाख की शराब

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)