झांसी 27 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) में हुए अग्निकांड मामले में प्रधानाचार्य एन एस सेंगर सहित कई अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर दी गयी है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एन एस सेंगर को पद से हटाया गया है। श्री पाठक ने अपने बयान में कहा “ जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेरे द्वारा गहन समीक्षा कर घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी है। जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा “ महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है, मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है, सह-आचार्य रेडियो थेरेपी विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को आरोप पत्र दिया गया है।”
इसके साथ ही एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज को निलंबित कर आरोप पत्र दिया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग तथा सह – आचार्य सर्जरी विभाग एवं प्रभारी अधिकारी, विद्युत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को आरोप पत्र देकर मंडलायुक्त झांसी को जांच अधिकारी बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज केअवर अभियंता (विद्युत) को निलंबित किया गया तथा आरोप पत्र भी दिया गया है सीएमएस सचिन माहौर और नर्सिंग हेड को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ एनआईसीयू में बिजली की व्यवस्था में लगे अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीरता से लेते हुए त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिये थे। पहली जांच डीआईजी और कमिश्नर स्तर पर की गयी थी । इसके बाद डीजी स्वास्थ्य किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने मामले की गहन जांच मेडिकल कॉलेज में की थी। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
वैभव सिंह