झांसी 20 नवंबर । बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में सुरक्षित बचाये गये बच्चों में से तीन ने आज दम तोड दिया। इसके बाद मृतक बच्चों की संख्या 15 हो गयी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ़ एन एस सेंगर ने आज कहा कि नीकू वार्ड के तीन बच्चों की आज अलग अलग बीमारियों के चलते मौत हो गयी है। उन्होंने दावा किया कि इन बच्चों को किसी तरह की बर्न इंजरी नहीं थी और इस कारण 15 नवंबर की रात हुए हादसे से इनकी मौत का कोई संबंध नहीं है।
गौरतलब है कि 15 फरवरी की रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) वार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में 10 बच्चों की जलकर मौत हो गयी थी। अस्पताल प्रशसन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इस हादसे के दौरान वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे इसमें से बचाये गये 39 बच्चों में से अब पांच बच्चों की मौत हो गयी है।
शासन ने इस पूरे मामले की त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिये थे। इस क्रम में कमिश्नर और डीआईजी द्वारा पेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंप दी गयी है। डीजी स्वास्थ्य किंजल सिंह की अध्यक्षता में जांच के लिए झांसी आयी चार सदस्यीय टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और संबंधितों के बयान दर्ज किये। यह टीम भी दो दिन की गहन जांच कर वापस लौट चुकी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन