झांसी 09 । झांसी जनपद के पूंछ थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तीन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुई जब मार्निंग वॉक के बाद सर्विस रोड पर अलसा रहे बच्चों को एक तेजरफ्तार अनिंयत्रित ट्रक ने सर्विस लाइन में घुसकर कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि झांसी -कानपुर हाईवे पर गांव खिल्ली के नजदीक हुए इस भीषण हादसे में तीन बच्चों अभिराज (13) पुत्र अमृतसिंह, अनुज (14) पुत्र भूरे और आरव (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो बच्चे सुंदरम और लक्ष्य झांसी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी बच्चे पूंछ थाना क्षेत्र के मरोरा गांव के थे ।
मरोरा गांव में पांच बच्चे आज सुबह मार्निेग वाॅक के लिए निकले थे और सुबह छह बजे करीब सर्विस लेन पर बैठे सुस्ता रहे थे ,ठीक इसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया ।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन