झांसी 5 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर गुम हुए 310 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे । जीआरपी की टीम ने जिन मोबाइलों को बरामद किया उनकी कीमत लगभग 37 लाख है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे ने आज यहां इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर तेजी से काम करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के की संयुक्त टीम का गठन किया गया यह टीम लगातार गुम हुए मोबाइलों के की बरामद की के लिए काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि टीम के अथक प्रयास से 310 मोबाइल बरामद किए गए जिसमें आईफोन, वनप्लस,सैमसंग जैसे महंगे ब्रांड के मोबाइल भी शामिल है इन मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग 37 लाख के आसपास है। टीम ने गुम हुए मोबाइल की बरामद की के लिए लगातार अथक प्रयास किया और जिसके चलते 310 मोबाइल बरामद किए गए जिन्हें आज उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।
अपने गुम हुए मोबाइल वापस प्रकार सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जीआरपी का धन्यवाद दिया जिसके कारण उनको मोबाइल फिर से मिल पाए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन