झांसी 16 नवंबर । उत्तर प्रदेश में झांसी की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अपने अधिकार क्षेत्र से गुम हुए 108 मोबाइल बरामद कर आज उनके सही मालिकों के सुपुर्द किये। अपने अपने खोये माेबाइल पाकर लोगों के खुशी का इज़हार किया।
रेलवे पुलिस अधीक्षक झांसी पवन कुमार के निर्देशन और उपाधीक्षक नईम मंसूरी के पर्यवेक्षण में जीआरपी झांसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी आठ थानाक्षेत्रों में गुम हुए 108 मोबाइलों को ढूंढ़ने का अभियान चलाया। इसी क्रम में विभिन्न थानों की गठित टीम और सर्विलांस के माध्यम से इन मोबाइलों को खोजा गया और आज इनके सही मालिकों के सुपुर्द किया गया। ढूंढे गये इन मोबाइलों की कुल कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही है।

इस दौरान मोबाइल मिलने की कम की संभावना लिए लोगों को जब अपने अपने माेबाइल जीआरपी के आला अधिकारियों ने दिये तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था।