झांसी 03 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय आज देश की राजधानी दिल्ली के कृषि भवन में हुई बैठक से वर्चुअली जुड़ा।
कृषि शोध में परिवर्तन लाने में निजी क्षेत्र की भूमिका विषय पर कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में आज आयोजित की गयी। संगोष्ठी बैठक में रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विवि सहित देश के सभी कृषि विवि, कृषि संस्थाए एवं कृषि विज्ञान केन्द्र इस संगोष्ठी में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुई।
कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत परिचय कराते हुए इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विवि के शोध को और बेहतर बनाना है। वैज्ञानिक प्रयोगों को खेत तक ले जाना है।