लू और आगजनी की घटना

लू और आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए झांसी प्रशासन हुआ मुस्तैद

/

झांसी 01 जून । प्रदेश में बढ़ती गर्मी और इसके कारण आगजनी की बढ़ रही घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता के बीच शासन की ओर से दिये गये आदेशों के क्रम में झांसी जिला प्रशासन ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आज अग्निकाण्ड व लू  से होने वाली घटनाओं के रोकथाम को लेकर विभाग स्तरीय समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को 04 जून 2024 तक नगर निगम-झांसी व स्थानीय नगर निकाय में अग्निकाण्ड के दृष्टिगत जोखिम भरे स्थलों व वहां पर पानी के स्रोतों का चिन्हीकरण कराने और इसके बादअग्निशमन, विद्युत, राजस्व विभाग के मजिस्ट्रेट व सम्बधिंत थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष का टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये।

यह टास्क फोर्स मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट तत्पश्चात् होल्टस / रेस्टोरेण्ट्स, नगर निगम कार्यालय, विश्वविद्यालय के हास्टल, नर्सिंग होम्स व पट्रोल पम्प का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे और नगर आयुक्त नगर निगम झांसी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। नगर आयुक्त सम्बन्धित विभाग से समन्वय निगम  क्षेत्रान्तर्गत सूखी झाड़ियों को कटवायें ताकि आग लगने का जोखिम न हो।

जिलाधिकारी ने बैंक, विश्वविद्यालय के हास्टल, अस्पतालों, होटल्स, व प्रमुख रेस्टोरेण्ट्स, मॉल, सिनेमा हाल व नर्सिंग होम्स तथा व्यापार मण्डल के सम्बन्धित कर्मचारी व अधिकारियों को अग्निकाण्ड से बचाव व सुरक्षा तथा लू से बचने को जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन व जिला आबकारी अधिकारी को लाइसेंसधारी प्रमुख इण्डस्ट्रीज को इस संबंध में  जन-जागरूकता कार्यशाला कराने तथा इन इण्डस्ट्रीज का फायर सेपटी ऑडिट  कराने के निर्देश दिये।जिला विद्यालय निरीक्षक को  क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कोचिंग सेण्टर्स व अध्यापकों को,
जिला पंचायतीराज अधिकारी, झांसी द्वारा अतिशीघ्र ग्राम प्रधानों को  जन-जागरूकता कार्यशाला कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि नागरिक सुरक्षा व एन.सी.सी. के वालेंटियर्स जन जागरूकता में सहयोग लिया जाए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर उपजा संगोष्ठी में हुआ मंथन

Next Story

पत्रकार संगोष्ठी में हुआ समसामयिक मुद्दों पर हुआ गहन विमर्श

Latest from Jhansi