उपजा की मासिक बैठक

उपजा की मासिक बैठक में पत्रकारित्रा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

/

झांसी 10 मार्च । यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की मासिक बैठक रविवार को उपजा के जिला कार्यालय पर झांसी ईकाई जिलाध्यक्ष सोनिया पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।साथ ही संगठन से जुड़ी हुई महिला पत्रकारों की हाल की उपलब्धियों के मद्देनजर उन्हें सम्मानित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को लगनशील होकर संगठन के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए मुद्दों पर विचार विमर्श कर आगामी रुप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के प्रसार को लेकर भी चर्चा की गयी, वही संगठन की महिला पत्रकारों को आगामी समय में सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में महामंत्री दीपक जौहरी,   कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना, संगठन मंत्री राजेश चौरसिया, योगेन्द्र कुमार शर्मा, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, देवेन्द्र शुक्ला, राजीव सक्सेना, मीडिया प्रभारी रोहित झा,सह मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी, वैभव सिंह, बबलू रमैया, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आमजनमानस से अच्छा संवाद रखते हुए लोगों में बढ़ाये सुरक्षा का भाव: डीआईजी नैथानी

Next Story

मोदी देंगे झांसी रेल मंडल को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)