लाखों की चोरी

मऊरानीपुर में चोरों ने सूनसान घर में किया लाखों के माल पर हाथ साफ

//
झांसी 22 अक्टूबर । झांसी में मऊरानीपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में चोरों ने दुर्गापुजा में शामिल होने गये एक परिवार के सूनसान घर को निशाना बनाया है और लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।
 लाखों की चोरी

 

मऊरानीपुर के काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत मऊ देहात में संदीप नायक के सूनसान पड़े मकान को शनिवार देर रात निशाना  बनाते हुए चोरी को अंजाम दिया गया। पूजा खत्म होने के बाद घर पहुंचे संदीप ने देखा कोई उसके घर में घुसा है। संदीप ने उसे भागकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह संदीप के हाथ से निकल भागा।  संदीप ने अंदर आकर देखा तो पूरा घर अस्त व्यस्त था और अलमारी से जेवरात और नकदी गायब थी।

 लाखों की चोरी

उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो शिकायत मिलते ही पुलिस बल और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

पुलिस ने आज बताया कि चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन एसआई अंकित पवार और सत्या राय के नतृत्व में किया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके मुआयना कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

पीड़ित ने आज बताया कि माता के मंदिर में उसका परिवार हर रोज ही आरती में जाता था और संभवत: किसी ने इसका पता लगाने के बाद घर में चोरी को अंजाम दिया है। रोज की तरह कल रात भी उनका परिवार आरती में गया था। घर में अलमारी में लगभग  चार मंगलसूत्र, चार अंगूठियां , झुमकी और सवा लाख नकद था। जेवरात और नकद मिलाकर तकरीबन 10 से 11 लाख की चोरी कर ली गयी है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: पुरानी तहसील इलाके में मां -बेटे के शव मिलने से फैली सनसनी

Next Story

झांसी जिलाधिकारी ने दीं जनपदवासियों को विजयादशमी के पर्व पर शुभकामनाएं

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)