झांसी 23 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यात्राकाल की सूची आने के साथ ही साफ हो गया है कि वह लगभग एक घंटा 40 मिनट का समय यहां बिताने वाले हैं और इस दौरान शासन की योजनाओं के शिलांयास और लोर्कापण के साथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में वह निकाय चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों पर भी पैनी नजर डालेंगे।
जिला सूचना कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सरकारी हेलीकॉप्टर में सवार हो कल सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती पर कदम रखेंगे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा जहां से रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कार से 10 बजकर 55 मिनट पर निकलेंगे। योगी 11़ 00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे और 12़ 30 बजे तक कार्यक्रम मे शिरकत करने के साथ साथ जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोर्कापण व शिलांयास करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री कार से पुलिस लाइन हैलीपैड पर पहुंच कर पु: हेलीकाप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो जायेंगे।
निकाय चुनाव से ठीक से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक हलकों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से हर चुनाव को पूरी गंभीरता से लेती है और रणनीति बनाकर पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ती है। उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव को भी वह किसी तरह से हलके में लेकर काम नहीं करेगी।
झांसी महानगर के 60 वार्डों के लिए उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। ऐसे में सभी वार्डों से खुद को उम्मीदवार मानने वाले दावेदारों को अधिक से अधिक संख्या बल के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होने के निर्देश दिये गये हैं। इस कारण इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में स्थानीय दावेदारों के लिए अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए टिकट की दावेदारी को मजबूती से रखने का एक मौका है। इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री पार्टी की चुनाव में जमीनी मजबूती की पकड़ को भी परखने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ,सम्मेलन के दौरान ही जनपद की 328 करोड की लागत वाली 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलांयास करेंगे। इसके सिंचाई ,आवास निर्माण, मार्ग निर्माण , अमृत सरोवार से लेकर विभिन्न वर्गों की योजनाएं शामिल हैं। पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री के काफिले की अबाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम पूरे कर लिऐ हैं और प्रमुख मार्गों से यातायात परिवर्तित कर अन्य मार्गों से आगे बढाने की व्यवस्था कर दी गयी है। बिजली विभाग भी कार्यक्रम स्थल पर बिजली की चाक चौबंद व्यवस्था करने के काम मे तत्परता से जुटा है।