झांसी 29 सितंबर । वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोहित गुप्ता ने कहा कि
मनोचिकित्सीय क्षेत्र में समाज कार्य की अपार संभावनाएं हैं।

इस अवसर पर अटल व्याख्यान श्रंखला के अन्तर्गत विद्यार्थी संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए समाज कार्य विभाग के पूर्व छात्र एवं जिला चिकित्सालय, झांसी के किशोर परामर्शदाता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करना सीखना चाहिए, वे मजबूत बनें, मजबूर नहीं।
समाज कार्य एक ऐसा पाठ्यक्रम हैं, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने पर्यावरण से समायोजन करना सिखाता है। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी जीवन में ऐसी अनेकों समस्यायें होती हैं, जिन्हें हम आपस में भी सांझा करने में संकोच करते हैं, जिसके कारण विद्यार्थी अवसाद ग्रसित हो जाता है। हमें उन समस्याओं को परामर्शदाता एवं अध्यापकों को खुलकर बताना चाहिए, ताकि उनका समाधान हो सके।
इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोहित गुप्ता ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम तन और मन दोनों से स्वस्थ रहें।हम अपने मानसिक विकारों व बाहय आर्कषणों से दूर रहकर अध्ययन में अपना समय व्यतीत करें। पाश्चात्य सभ्यता के वशीभूत होकर कभी- कभी विद्यार्थी असंयमित व्यवहार करने लगता हैं, जिससे न केवल उनकी पढाई प्रभावित होती है, अपितु उनका भावी जीवन भी संकट में पड जाता है। ऐसी स्थिति में, विद्यार्थियों को अपनी पढाई और कैरियर की ओर ध्यान रखना चाहिए।मनोचिकित्सकीय क्षेत्र में समाज कार्य की अपार संभावनायें हैं, विद्यार्थियों को चाहिए कि समाज कार्य विषय का गहनता से अध्ययन करें।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रुप में विभाग के शोधार्थी रहे महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी (बिहार) में समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डा उपमेश कुमार ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में युवाओं को अपनी जिम्मेवारियों को समझते हुए पाठयक्रम अपनाना चाहिए। समाज कार्य एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिससे हम न केवल आय अर्जन कर सकते हैं, बल्कि समाज को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डा अनूप कुमार ने, स्वागत डा यतीन्द्र मिश्रा ने व आभार डा मुहम्मद नईम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षण सहायक गुंजा चतुर्वेदी, रत्नेश लिटौरिया, इकबाल खान सहित समाज कार्य के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
