सैकड़ों चमगादड़ो की मौत

ललितपुर में बढे तापमान के कहर से सैकड़ों चमगादड़ो की मौत

/
ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में बढ़े तापमान से भीषण गर्मी के चलते  बुधवार को सैकड़ों चमगादडो की मौत हो गई l
बिकास खंड व कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेरवास कलां में एक बरगद के पेड़ से सैकड़ों चमगादड़ नीचे गिर गए, ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा तो वे मृत पाए गए। तब सूचना बन बिभाग के अधिकारीयों को दी,सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।   जांच में पाया गया कि चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है।
सैकड़ों चमगादड़ो की मौत
वन विभाग की एस.डी.ओ शीरीन सिद्दीकी के ने बतया कि चमगादड़ और राष्ट्रीय पक्षी मोर पर गर्मी का प्रभाव जल्दी पड़ता है व चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है व 40 डिग्री से अधिक तापमान में चमगादड़ों की मौत होने लगती है व मोर पक्षी भी इससे प्रभावित होते हैं, जबकि वर्तमान में यहाँ तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है व बढ़े तापमान के चलते यहाँ  वन विभाग ने जंगली पशु-पक्षियों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है ।
गौरतलब है  धरती का दिनोदिन बढ़ता तापमान अब घातक असर दिखने लगा है । कुछ दिनों पहले इसी तत्तारह से झाँसी जनपद में तोतों की बड़ी संख्या में मौत हुई थी और अब ललितपुर से चमगादड़ों ने मरने की सूचना यह बताती है कि धरती की सामान्य स्थिति में घातक बदलाव आ रहे हैं जिससे प्राणघातक असर अभी जानवरों पर दिखना शुरू हुए हैं । जल्द ही इंसान भी इसकी चपेट में आयेंगे । अब समय आ गया है कि आम जनता इस बिगड़ खतरनाक स्थिति का संज्ञान ले और धरती के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए पुरज़ोर आवाज़ उठाये ,अन्यथा की स्थिति में इंसान को भी यही सब झेलना होगा।
सं,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने बताया हत्या, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Next Story

बरुआसा-टेहरका खंड की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि, रेल यात्रा को निर्बाध और गतिशील बनाए रखने पर जोर: डीआरएम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)