ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में बढ़े तापमान से भीषण गर्मी के चलते बुधवार को सैकड़ों चमगादडो की मौत हो गई l
बिकास खंड व कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेरवास कलां में एक बरगद के पेड़ से सैकड़ों चमगादड़ नीचे गिर गए, ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा तो वे मृत पाए गए। तब सूचना बन बिभाग के अधिकारीयों को दी,सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है।

वन विभाग की एस.डी.ओ शीरीन सिद्दीकी के ने बतया कि चमगादड़ और राष्ट्रीय पक्षी मोर पर गर्मी का प्रभाव जल्दी पड़ता है व चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है व 40 डिग्री से अधिक तापमान में चमगादड़ों की मौत होने लगती है व मोर पक्षी भी इससे प्रभावित होते हैं, जबकि वर्तमान में यहाँ तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है व बढ़े तापमान के चलते यहाँ वन विभाग ने जंगली पशु-पक्षियों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है ।
गौरतलब है धरती का दिनोदिन बढ़ता तापमान अब घातक असर दिखने लगा है । कुछ दिनों पहले इसी तत्तारह से झाँसी जनपद में तोतों की बड़ी संख्या में मौत हुई थी और अब ललितपुर से चमगादड़ों ने मरने की सूचना यह बताती है कि धरती की सामान्य स्थिति में घातक बदलाव आ रहे हैं जिससे प्राणघातक असर अभी जानवरों पर दिखना शुरू हुए हैं । जल्द ही इंसान भी इसकी चपेट में आयेंगे । अब समय आ गया है कि आम जनता इस बिगड़ खतरनाक स्थिति का संज्ञान ले और धरती के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए पुरज़ोर आवाज़ उठाये ,अन्यथा की स्थिति में इंसान को भी यही सब झेलना होगा।
सं,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन