झांसी 16 नवंबर। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा का जन्मदिन जनपद झांसी में अलग अलग स्थानों पर जरूरतमंदों को फल, कम्बल व कपड़े वितरित कर मनाया गया ।
आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों तथा लक्ष्मीगेट बाहर काली जी के मंदिर के पास कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल और कम्बल का वितरण किया गया , इसी क्रम में सखी के हनुमान मंदिर के पास सखीपुरा बस्ती में गरीब बच्चों को फल व कपड़ों का वितरण कराया गया ।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा के निजी सचिव मिथलेश कुमार त्रिवेदी तथा निजी सहायक मनीष दीक्षित, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा अंकुर दीक्षित , दिनश वर्मा , दीपक व्यास , मुकुल द्विवेदी , विक्रम राजा , अनिल सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सांसद द्वारा अपने समर्थकों से अपील की गयी थी कि उनके जन्मदिवस पर कोई होर्डिंग, पोस्टर, विज्ञापन आदि न लगाये जाएं और यदि उनके समर्थक चाहें तो वे वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, धार्मिक स्थलों आदि पर फल अथवा भोजन आदि दान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं I
इसी क्रम में, जनपद ललितपुर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पं अजय पटैरिया के द्वारा में ज़रूरत मंदों को नि:शुल्क कराया गया एवं गौ वंश आश्रय स्थल पर गायों को चारा खिलाया गया और वृद्धा आश्रम पर फल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर राज्यमन्त्री मनोहरलाल पंथ , ज़िला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक रावत , वरिष्ठ नेता भाजपा अनिल पटेरिया नील, ज़िला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मनीष दुबे, डा प्रशांत शुक्ला, रजनीश पुरोहित, गुडडू तिवारी, पूर्व पार्षद अभिताप रिछारिया, सोनू चौबे, रजऊ राजा, मैगुआ आदि उपस्थित रहे ।