झांसी 21 मार्च । बेमौसम बारिश,तेज हवा और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी और कटकर रखी फसल की बरबादी से परेशान किसान आज मदद की गुहार लगाने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।\
बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैंयर अटरियन चरऊखिरक मौजा सैंयर के महिला और पुरूष किसान आज बरबाद फसल की कुछ मात्रा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे । उन्होंने अपनी मांगे रखते हुए बताया कि कल हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने प्रशासन से खेतों का मुआयना कराकर उचित सहायता देने की गुहार लगायी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन