झांसी 20 अक्टूबर । वीरांगना नगरी झांसी में शारदीय नवरात्र की जबरदस्त धूम है । इस दौरान विभिन्न दुर्गा पंडालों में माता के विविध रूपों का प्रतिनिधित्व करती प्रतिमाओं की स्थापना की गयी है,जिनमें खटकियाने की काली माता का एक अलग भी महत्व है आज मां काली की ही भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया।
माता रानी के काली रूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ जहां एक ओर पंडाल में जुड़ रही है वहीं आज आयोजित चुनरी यात्रा में भी भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में भक्त माता के जयकारों के साथ शामिल हुए।
यात्रा के आयोजकों में शामिल कुणाल खटीक ने बताया कि जय मां काली युवा मित्र मंडल चुनरी समिति यात्रा के द्वारा यह चुनरी पहनायी जाती है। यह यात्रा मुरली मनोहर मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार, गंधीगर का टपरा ,इमामबाड़ा और मेवातीपुरा स्थित महामायी की पंडाल खटकियाने में समाप्त होती है।यह यात्रा समिति के द्वारा दो साल पहले से ही शुरू की गयी है और आने वाले समय में इसे और भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन