झांसी 01 नवंबर। बुंदेलखंड मे झांसी के मऊरानीपुर में एक फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए दो अन्य दुकानों को अपनी जद में ले लिया और इस भीषण अग्निकांड में दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के जहां दीपावली की रात तीन दुकानों में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया और आनंद-फानन में दमकल और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और जल्द ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन