डीआरएम

मालगाड़ी दुर्घटना: पांच सदस्यीय समिति का हुआ गठन

/

झांसी 08 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आज सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई दुर्घटना में जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है।

मालगाड़ी दुर्घटना

झांसी रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आज हुई दुर्घटना की जांच एक पांच सदस्यीय समिति को सौंपी गयी है। इस समिति में शामिल हैं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/कैरिज एंड वैगन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/मेन लाइन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ।

मालगाड़ी

यह समिति जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

गौरतलब है कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आज सुबह सीपरी पुल के निकट झांसी -दिल्ली रेललाइन पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन दुर्घटना के कारण डाउन और अपलाइन पर शुरूआती घंटों में यातायात ठप्प रहा जिसे जल्द ही सुचारू कराने का काम और पटरी से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की बोगियों को हटाने का काम साथ साथ बहुत तेजी से कराया गया। जिसके बाद समाचार लिखे जाने तक चार बोगियों को पटरी से हटा लिया गया था और अपलाइन की मदद से ट्रेनों की आवाजाही भी सुनिश्चित करा दी गयी। कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के बड़े कारोबारी संजय वर्मा की एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Next Story

आईजीआरएस पोर्टल पर मामलों के निस्तारण में झांसी पहुंचा तीसरे पायदान पर

Latest from देश विदेश