गरौठा  विधायक जवाहर  राजपूत

डिफेंस कॉरिडोर के धरातल पर शुरू हुए काम का गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने किया निरीक्षण

/

झांसी 11 मई। बुंदेलखंड में झांसी जिले के एरच के निकट बन रहे डिफेंस कॉरिडोर का काम अब जमीन पर दिखायी देने लगा है। गरौठा विधायक जवाहर  राजपूत ने आज मौके पर पहुंचकर हो रहे काम का निरीक्षण किया।

गरौठा  विधायक जवाहर  राजपूत

क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने डिफेंस कोरिडोर के लिए करोडो की लागत से तैयार किये गये 132 केवी के विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही डिफेंस कोरिडोर मे की जाने बाली पेयजल आपूर्ति के लिए  डब्लू डी के तहत कराए जा रहे कार्य को भी देखा। बताया गया है कि बेतवा नदी से पानी को लाकर के फिल्टर कर समूचे डिफेंस क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति की जाएगी ।

श्री राजपूत ने कहा कि  डिफेंस कोरिडोर का कार्य शीघ्र धरातल पर दिखेगा उसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है एवं मुख्य्मंत्री के अपर मुख्य सचिव एस पी गोयल से भी पत्राचार के माध्यम से चर्चा की है। डिफेंस के लिए जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है उसके लिए उन्होने बताया कि पांच किलो मीटर फोर लाईन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है , जिसका कार्य भी शीघ्र शुरू होने वाला है ।

गरौठा विधायक  ने लोगो को भरोसा दिलाया कि डिफेंस कोरिडोर के स्थापित होते ही समूचे बुदेलखंड के साथ क्षेत्र का विकास होगा  केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा क्षेत्र के लोगो को यह सबसे बड़ी सोगात दी है । डिफेंस कॉरिडोर की मदद से क्षेत्र के लोगो को रोजगार और पलायन की समस्या का न केवल समाधान होगा बल्कि पलायन के लिए बदनाम बुंदेलखंड अब दूसरे क्षेत्रों से आये लोगों के लिए रोजगार का क्षेत्र बनेगा।

इस दौरान भाजपा नेता सुनील दत्त गोस्वामी, जिला मंत्री अमित चोरसिया, लखन पटेल, संदीप घोष , यशपाल सिंह के अलावा
कई लोग मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अनियंत्रित कार, मोटरसाइकिल को टक्कर मार गिरी नदी में, एक की मौत छह घायल

Next Story

झांसी के आला अधिकारियों ने दिखायी स्पोर्ट्समैनशिप, जमकर दौड़े मशाल रैली में

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।