झांसी 13 मार्च। बुंदेलखंड के झांसी में प्रेमनगर थाना पुलिस को बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब तथा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल तथा उपकरण के साथ इस कारोबार में संलिप्त चार शातिरों पर शिकंजा कसने में सफलता मिली है। बरामद की गयी अवैध देसी शराब की बाजार कीमत एक लाख 80 हजार बतायी जा रही है।
लोकसभा चुनाव के मददेनजर बॉर्डर से लगते इलाकों में बढायी गयी सघन चेकिंग के कारण हुई इस बड़ी बरामदगी को लेकर यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश बॉर्डर डगरिया तिराहे पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर चार पहिया गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से एक जेरिकेन मे नकली शराब बनाने का ओपी भरा हुआ मिला,जिसे कब्जे में लेकर गाड़ी चालक
दिनेश राय निवासी मेवाती पुरा से पूछताछ की गई ।
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर नकली शराब बनाने का कारोबार करता है और यह ओपी वह नकली
शराब बनाने के लिए ले जा रहा है। पुलिस टीम ने दिनेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए बड़ागांव, नवाबाद पुलिस और आबकारी टीम के साथ उसके अन्य साथी बड़ागांव थाना परीछा निवासी अशोक कुमार राजपूत, मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी विवेक कुशवाहा तथा प्रेमनगर के सर्धरा नगर निवासी राजेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया ।
उनके कब्जे से 12 पेटी नकली शराब , 45 क्वाटर, एक बोरा खाली क्वाटर 300 नग, क्वाटर के ढक्कन, रेपर, 6 जेरिकेन नकली स्प्रिट 60 लीटर स्प्रिट, और नकली पदार्थ सहित भारी मात्रा में ओपी बरामद कर ली। पकड़ी गई नकली अवैध शराब और सामग्री की कीमत करीब एक लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि राजेश रंगहीन स्प्रिट अशोक को मुहैया कराता था और अशोक अपने घर के पीछे एक कमरे में नकली शराब की पैकेजिंग का काम करता था। इस नकली शराब पर लगने वाले रेपर को इलाईट चौराहे के पास एक दुकान पर राजेंद्र राय बनाता था और विवेक कुशवाहा सेल्समैन है ।
एसएसपी ने इस मामले में सबसे पहले खुलासा करने वाले थाना प्रेमनगर के बिजौली चौकी प्रभारी अनुज सिंह गंगवार को 15 हजार रूपये का विशेष इनाम तथा पूरी टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन