वाहन चलाते हुए करें नियमों का पालन रहें सुरक्षित: भानु प्रताप वर्मा

वाहन चलाते हुए करें नियमों का पालन रहें सुरक्षित: भानु प्रताप वर्मा

उरई 01 नवंबर । केंद्रीय लघु , सूक्ष्म एवं मध्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने आज जनपद जालौन में यातायात माह का शुभारंभ करते हुए लोगों से वाहन चलाते समय पूरी सावधानी रखने और सुरक्षित चलने की अपील की।

वाहन चलाते हुए करें नियमों का पालन रहें सुरक्षित: भानु प्रताप वर्मा

यहां राजपाल रिसोर्ट परिसन में केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के  साथ इस दौरान  यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एक तरफ जहां प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही लोगों को पंपलेट का वितरण कर यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

भानु प्रताप वर्मा
इस मौके पर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नियमों का पालन कर एक तरफ जहां हम खुश रहेंगे वही परिवार भी सुरक्षित रहेगा। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं। सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। सड़क नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके इसलिए चालक यातायात नियमों का हर हाल में पालन करते हुए वाहन चलाएं खास तौर पर दोपहिया चालक हेलमेट लगाकर ही चलें। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों, एवं संकेतों का पालन करें वाहन चलाते समय उचित दूरी बनाए रखें बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित ना करें।

dm orai

     शराब पीकर वाहन न चलाएं सावधानी से सड़क पार करें वह सदैव सड़क के बाईं ओर चलें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नहीं डालना चाहिए। पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है साथ ही प्रत्येक अभिभावक एवं माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।

     बच्चे इस बात की शपथ ले कि वह अपने अभिभावक माता-पिता भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाने देंगे। हेलमेट व सीट बेल्ट चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी स्वयं की रक्षा के लिए लगाएं। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होने वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, यातायात प्रभारी संजीव कुमार, एआरटीओ सौरव कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि संबंधित अधिकारी व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लक्ष्मीताल पहुंची 20 फुट ऊंची महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का हुआ माल्यार्पण

Next Story

न जलाएं पराली, खाद बनाकर कमाएं पैसे: रविंद्र कुमार

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से