डा. यादव ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोगों को मोतियाबिंद की सर्जरी की सेवाएं प्रदान की जाती हैं परन्तु नेत्र संबंधी जागरुकता की कमी के कारण अनेक बार मरीज गंभीर समस्याओं के साथ आते हैं इसके लिये जरुरी है कि दृष्टिहीनता नियंत्रण के उपायों को ग्रामीण स्तर पर चर्चा का विषय बनाया जाये।
सेमिनार में सम्बोधित करते हुये मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एन.एच.एम. आनंद चौबे ने बताया कि झांसी मण्डल के सभी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर नेत्र परीक्षण की व्यवस्था की गयी है इस हेतु तैनात सी.एच.ओ. को नेत्र रोग संबंधी समस्याओं की पहचान व साधारण उपचार का प्रशिक्षण दिया गया है इसके साथ ही नेत्र संबंधी विशिष्ट समस्याओं के लिये ऑनलाइन ओ.पी.डी. के माध्यम से नेत्र रोग विशेषज्ञों से परामर्श की व्यवस्था भी की गयी है ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों को आसानी से ये सेवाएं मिल सकें।
सेमिनार के दौरान डा. विनोद यादव ने सेमिनार के दौरान सी.एच.ओ. के उनके स्तर के नेत्र संबंधी उपचार का गहन प्रशिक्षण दिया जिसमें नेत्र संबंधी होने वाले सामान्य इफेक्शन, मोतियाबिंद की पहचान, बच्चों में नेत्र विकार व आँखों की बेहतर सेहत के नुस्खे सिखायें। सेमिनार के दौरान अनेक सी.एच.ओ. ने प्रश्न कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
सेमिनार के दौरान मण्डल के मो. अतीब खांन, सुनील सोनी, धीरज चौहान, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में झाँसी, जालौन व ललितपुर के लगभग 200 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया। डी.सी.पी.एम. झांसी प्रशान्त कुमार वर्मा ने संचालन किया।
वैभव सिंह