झांसी 27 जुलाई। फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफटीपी) स्थापित करने के लिए और सलज और सेपटेज प्रबंधन (एफएसएसएम) शुरू करने में अग्रणी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के झांसी में शनिवार को इथियोपिया की प्रतिष्ठित टीम ने एक्स्पोज़र विजिट की।
यह एक्सपोजर विजिट सेंटर फॉर साइंस एवं एनवायरमेंट ने शहरी विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और झांसी नगर निगम की सहायता से आयोजित की।इस टीम में इथियोपिया के जल स्वच्छता और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि और शहरी विकास विभाग के इंजीनियर शामिल थे।
इस विजिट का उद्देश्य झांसी के एफटीपी प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त करके इथियोपिया में इस पहल को दोहराना था। इथियोपिया प्रतिनिधियों ने दिल्ली लखनऊ रायबरेली वाराणसी और चुनार के उन्नत जल अपशिष्ट जल और एफएसएसएम व्यवस्थाओं का भी पता लगाया।
इथियोपिया की टीम ने विजिट के बाद नगर के आयुक्त सत्य प्रकाश से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें एफएसएसएम मॉडल लागू करने की चुनौतियों और सफलताओं के बारे में बताया
इसके बाद विजिटिंग टीम ने नगर निगम द्वारा आयोजित झांसी के किले का दौरा किया और शाम को जल और प्रकाश शो का आनंद लिया जिसमें क्षेत्र की संस्कृति समृद्धि को दर्शाया गया। यह दौरा अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन