झांसी 12 अक्टूबर । वीरांगना नगरी झांसी में नव दुर्गा के अवसर पर बड़ी संख्या में रखी जाने वाली मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लेकर आयोजन समितियों के समक्ष आने वाली परेशानियों से प्रशासन को अवगत करते हुए दुर्गा उत्सव महासमिति ने एक ज्ञापन सौंपा है।

समिति ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को सौंपे ज्ञापन में इन समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की । ज्ञापन में बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर होने वाले आयोजनों की दुर्गा उत्सव महासमिति केन्द्रीय संस्था है, जो हमेशा इस आयोजन के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती है।जनपद में आयोजित होने वाले उत्सव के तहत बड़ी-बड़ी दुर्गा प्रतिमाएं पंडालों में रखी जाती हैं। भक्त बड़े ही भक्ति भाव से मां की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को अपने कंधों पर लाते हैं।
महासमिति मांग करती है कि जल्द ही इन सभी दुर्गा प्रतिमाओं के आगमन और विसर्जन मार्गों को दुरुस्त करा दिया जाए,माता रानी की प्रतिमाओं के आगमन और विसर्जन के दौरान बाजारों में फैला अतिक्रमण हमेशा ही भक्तों को कष्ट देता है। महासमिति की मांग है कि जल्द ही बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाए, प्रतिमाओं को लाने-ले जाने के दौरान मार्गो में लटकते बिजली के तारों, पेड़ों की बड़ी-बड़ी शाखाओं की छटनी करा दिया जाए,पंडालों और प्राचीन मंदिरों के पास सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएं,मंदिरों और पंडालों के पास सादा वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती करायी जाए ।
प्रतिमाओं के आगमन एवं विसर्जन वाले मार्ग पर आने वाले सभी तरह के जर्जर मकान एवं दुकान को पहले ही दुरुस्त करा लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में हर बार किसी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, मंदिरों एवं श्री दुर्गा पंडालों के पास प्रतिदिन सफाई व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही रोज सुबह-शाम चूना भी डलवाया जाए, मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों के पास आवारा पशुओं की आबादी एकदम से बढ़ जाती है।
आवारा पशुओं को नगर निगम द्वारा प्रतिदिन पकड़वाया जाए, माता रानी के मंदिरों एवं पंडालों के पास शाम और रात्रि के अलावा सुबह भी भक्तों की भीड़ रहती है, इसलिए सुबह भी पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, मंदिरों और दुर्गा पंडालौं के पास महिलाओं और युवतियों की संख्या भी भारी रहती है। इस कारण यहां पर कुछ मनचले युवक भी जमा हो जाते हैं। इनको रोकने के लिए महिला पुलिस की तैनाती प्रमुखता से रखी जाए, माता रानी की प्रतिमाओं के विसर्जन वाले कुंड को, अन्य विसर्जन स्थलों को समय से साफ करा दिया जाए , इन स्थलों पर विशेष साफ सफाई व्यवस्था करा ली जाए।
प्राचीन मंदिरों के पास एवं सभी पंडालों के पास पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम और जल संस्थान द्वारा टैंकर रोज रखवाया जाए, मंदिरों एवं पूजा पंडालों में खासतौर से शाम की आरती के वक्त बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, दुर्गा प्रतिमाओं के आगमन और विसर्जन के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों का ही इस्तेमाल हो, डीजे की आवाज को भी नियंत्रित कराया जाए।
इस दौरान अध्यक्ष पुरूषोत्तम स्वामी ,महामंत्री विनोद अवस्थी, शोभा यात्रा संयोजक पीयूष रावत , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी गोकुल दुबे,अरविंद वशिष्ठ ,संतोष साहू ,अमर सिद्ध ,अमित चिरवरिया, प्रभात शर्मा, पंकज नोटा मिश्रा,मंजुल रोहित ,रोहित मेहरोलिया आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
