झांसी 11मार्च । केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर आज जारी अधिसूचना के बाद उत्तर प्रदेश में घोषित अलर्ट के मद्देनजर वीरांगना नगरी झांसी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने सीएए को लेकर झांसी पुलिस द्वार बरती जा रही विशेष सावधानियों को लेकर “ बुंदेलखंड कनेक्शन ” के साथ विशेष बातचीत में कहा कि इस मामले पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है, अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाश में आयी तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी। जिन इलाकों में मिश्रित समुदाय के लोग निवास करते हैं उन जगहों पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। इन जगहों पर पिकेट लगाये गये हैं, पैदल मार्च और रूट मार्च लगातार की जा रही है। दिन में इन इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है।रमजान को देखते हुए सुबह से पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी।
एसपी सिटी ने आम जनता से अपील की कि सभी शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनायें। सीएए किसी के नुकसान के लिए नहीं है देशहित में सरकार द्वारा लिया गया निर्णय है। इस मामले में किसी के बहकावे में न आयें। कोई अपने राजनीतिक हितो को साधने के लिए आपको धरना प्रदर्शन या हिंसात्मक आंदोलनों मे शामिल करा सकते हैं, सावधान रहें । ऐसी किसी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने वालों के खिलाफ निश्चित ही कार्रवाई होगी । इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए किसी प्रकार के बहकावे या दुष्प्रचार में न आयें।
गौरतलब है कि सीएए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज शाम अधिसूचना जारी की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्वागत किया। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिये गये है साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन