झांसी 01 अक्टूबर । बुंदेलखंड में झांसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया।
रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर बीकेडी चौराहा होते हुए आंतिया तालाब से घूम कर वापस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई।
शुभारंभ रैली में पवन गौतम, डॉ सुधाकर पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। इससे पूर्व कार्यालय सभागार में संचारी रोगों से बचाव एवं नियंत्रण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए श्री गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रयास किया जा रहे हैं तथा जन भागीदारी से संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है।
डॉ सुधाकर पांडेय ने गोष्ठी में उपस्थित आशाओं एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को मिलजुल कर कार्य करने तथा जनपद झांसी को संचारी रोगों से मुक्त करने हेतु परामर्श दिया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने अवगत कराया कि दस्तक अभियान में दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 के बीच आशाएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर बुखार, क्षय रोग, कुष्ठरोग, कैंसर, आई एल आई व अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी एवं जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज को भेजेंगी। स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कर उपचार प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस भदौरिया, डॉ एन के जैन, डॉ रवि शंकर, डीएसओ डॉ रमाकांत स्वर्णकार, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ उत्सव राज, जिला मलेरिया अधिकारी आर के गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा राजपूत, शिक्षा विभाग से रत्नेश त्रिपाठी, नगरीय क्षेत्र की आशाएं, घरेलू ब्रीडिंग चेकर्स एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन