झांसी 23 दिसंबर । झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल परियोजना, कुरैचा, मऊरानीपुर के वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट एवं इन्टेकवैल के निर्माण कार्य का आज निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी इन योजनाओं के निर्माण कार्यों की धरातल पर स्थिति आंकने आज मौके पर जा पहुंचे और जारी काम की प्रगति की समीक्षा की ।
उन्होंने 10 ग्रामों में शीघ्र पेयजल की आपूर्ति शुरू कर हाउस होल्ड कनेक्शन दिये जाने एवं निर्माण कार्य को समय से पूर्ण किये जाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अधिशासी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ.प्र.जल निगम ग्रामीण झॉसी एवं उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वैभव सिंह