आफत की बारिश

झांसी में हो रही आफत की बारिश, सड़कों पर बह रही नदी, किसान चिंतित

/

झांसी 11 सितंबर । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में पिछले कई घंटों से लगातार झमाझम बारिश का दौर जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण एक ओर महानगर में जगह जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है और सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भरने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण इलाकों में किसान खेत में खड़ी दलहन और तिलहन की फसल को हुए बड़े नुकसान की आशंका से बुरी तरह परेशान हैं।

आफत की बारिशइस संबंध में मौसम वैज्ञानिक ए के सिंह ने बुधवार को बताया कि इस समय एक निम्न दबाव का क्षेत्र इस इलाके पर छाया हुआ है जिसके प्रभाव में लगातार बारिश हो रही है। इस निम्न दबाव त्र  विस्तार झांसी जनपद से लेकर मध्य प्रदेश और दिल्ली तक है। साथ ही साथ इसी समय पश्चिमी विक्षोभ का भी असर बुंदेलखंड में दिखायी दे रहा है और इन दो कारणों से ही पिछले लगभग 16 से 17 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।

आफत की बारिश

उन्होंने बताया कि यह लगातार बारिश का दौर कल तक यूं ही बादस्तूर जारी रहेगा। इसके बाद स्थानीय निम्न दबाव का क्षेत्र और इस पर पडने वाला पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ कम होगा । इसके बाद इलाके में लगातार बारिश की रफ्तार थमेगी। इसके बाद भी अगले तीन चार दिन रूक रूक कर बारिश होने के आसार हैं।

 डॉ़ सिंह ने इस बेमौसमी बारिश को फसलों के लिए बहुत नुकसानदायक बताया । उन्होंने कहा कि सितंबर का माह मानसून वापसी का समय है और पीछे लौटे मानसून में सूखी हवाओं के कारण मतौर पर देश के लगभग मध्य भाग में स्थित इस क्षेत्र में बारिश की संभावना न के बराबर होती है लेकिन इस बार इस क्षेत्र में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में लगातार बारिश हो रही है।

 उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में इस समय किसान दलहन और तिलहन की फसल खेतों में लगाये हैं कुछ अच्छे आय स्तर के किसान धान भी बोये हुए हैं। धान किसानों के लिए तो यह बारिश अमृत के समान है लेकिन बहुसंख्यक दलहन और तिलहन किसानों को इस बारिश से भारी नुकसान होगा। खेतों में पानी भर जाने से मूंग, तिल और मूंगफली की फसलों को बड़ा नुकसान होगा। फसल खेत में सड़ जाने की आशंका है।

 दूसरी ओर महानगर में सड़के नदियां बन गयीं हैं। तेज बरसात का पानी सड़कों पर नदियों के समान बह रहा है। कई निचली कालोनियों के निवासियों के सिर पर घर में बारिश का पानी घुस आने  खतरा मंडराने लगा है। यहां वहां लगे गणेश पंडालों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है।  इस बीच युवा और बच्चे सड़कों पर बह रहे बरसाती पानी में मजा लेते भी नजर आये।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सदर विधायक रवि शर्मा ने योगी से मिल की बिजली की समस्या पर चर्चा

Next Story

भारी बारिश के चलते झांसी जिलाप्रशासन ने जारी की चेतावनी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)